टीवी शो अनुपमा की टीआरपी ने सबको छोड़ा पीछे, अब 5 नए शो से होगी टक्कर
-जल्द ही टीवी पर आ रहे हैं चीकू की मम्मी दूर की, मीत, रिश्तों का मांझा, बालिका वधू 2 और पुण्यश्लोक अहिल्याबाई युवा अध्याय नाम के पांच शो
चीकू की मम्मी दूर की
गुल खान के निर्देशन में बने इस शो के पोस्टर और प्रोमो वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं. शो की कहानी रिश्तों में उलझी और इमोशन्स से भरी होगी. परिधि शर्मा इस शो के जरिए लंबे वक्त बाद कमबैक करने वाली हैं.
मीत
जी टीवी पर 23 अगस्त से शुरू होने जा रहा ये शो पहलवानी और लड़कियों को इस खेल में पेश आने वाली मुश्किलों के बारे में बहुत कुछ बताएगा. शो को देखते हुए आपको फिल्म दंगल की यादें जरूर आएंगी.
पुण्यश्लोक अहिल्याबाई युवा अध्याय
छोटे पर्दे का ये सुपरहिट शो एक बार फिर से वापसी करने के लिए तैयार है. इस शो को पहले भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था और अब 16 अगस्त से ये शो एक बार फिर से वापसी करने को तैयार है.
रिश्तों का मांझा
इस शो के टीजर और प्रोमो वीडियो भी खूब पसंद किए जा रहे हैं. दर्शक इस शो के अभी से कनेक्ट होने लगे हैं. तो फिर एक बार शो की शुरुआत होने के बाद फैंस का रिस्पॉन्स कैसा होगा? ये तो वक्त ही बताएगा.
बालिका वधू 2
छोटे पर्दे के सबसे हिट टीवी शोज की बात हो और इसमें ‘बालिका वधू’ का जिक्र ना आए ऐसा कैसे हो सकता है? इस सुपरहिट शो का दूसरा सीजन भी जल्द ही एक बार फिर से वापसी करने के लिए तैयार है.
Comments are closed.