फिल्मी स्टाइल में महिला का स्कूटी लूटने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

फिल्मी स्टाइल में महिला का स्कूटी लूटने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

फिल्मी स्टाइल में महिला का स्कूटी लूटने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

रिपोर्ट: रवि डालमिया

फिल्मी स्टाइल में महिला का स्कूटी लूटने वाले दो बदमाशों को शाहदरा जिला की ऑपरेशन यूनिट ने 20 किलोमीटर में लगे 250 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर गिरफ्तार कर लिया है . गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक पिस्टल , 2 जिंदा कारतूस, चोरी की बाइक और लूटी गई स्कूटी बरामद हुई है .


शाहदरा जिला के डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान , नार्थ घोंडा निवासी इमरान और न्यू मुस्तफाबाद निवासी समीर के तौर पर हुई हैं. दोनों बदमाश पैसे पर अपराधी है आरोपी इमरान के खिलाफ पुलिस आपराधिक मामले दर्ज हैं वह भजनपुरा थाने का घोषित अपराधी है तकरीबन 8 साल को जेल में रह चुका है जबकि समीर के खिलाफ 3 अपरधिक मामले दर्ज है।  

Comments are closed.