बैंक में दो शातिर महिलाओं ने प्रॉपर्टी डीलर के 1,50,000 रुपये चुराए
रिपोर्ट:रवि डालमिया
उत्तर पूरी दिल्ली के थाना भजनपुरा के यमुना विहार कॉलोनी में एक बैंक में करीब एक बजे दो शातिर महिलाओं ने प्रॉपर्टी डीलर के बैग को ब्लैड से काट कर उसमे रखे एक लाख पचास हजार रुपये चोरी कर लिए। पूरा मामला बैंक में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है ।
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी महिलाओं की तलाश शुरू कर दी है। दरअसल पूरा मामला 14 सितंबर को विनोद शर्मा , जो विजय पार्क दिल्ली निवासी हैं और यमुना विहार स्थित एक बैंक में अपने पुत्र के साथ पैसे जमा करने के लिए गए थे
विनोद शर्मा के अनुसार उनके बैग में कुल 2 लाख 88 हजार रुपए मौजूद थे लेकिन शातिर चोरनियों ने एक लाख पचास हज़ार रुपए बैग में ब्लेड मारा और बैग को काट दिया, और उसमें से डेढ़ लाख निकाल लिए,पूरी वारदात की तस्वीर बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं ।
पुलिस ने अज्ञात महिला चोरनियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है । विभाग के कई काबिल पुलिसकर्मियों को इस वारदात के जल्दी खुलासे के लिए लगाया गया है।
Comments are closed.