त्योहार को आपसी सौहार्द के साथ मनाएं, डॉ गोरखनाथ पटेल

एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर बीएसए कार्यालय में कर्मचारी नेताओं ने दी बधाई

प्रणय तिवारी

जौनपुर: बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल ने कहा कि त्योहार से हमें सीख मिलती है, त्योहार को हमेशा आपसी सौहार्द के साथ मिल जुल कर मनाना चाहिए। वह बुधवार को अपने कार्यालय में कुछ शिक्षक नेताओं के साथ अबीर गुलाल लगा कर बधाई देने वालोँ के बीच चर्चा कर रहे थे।

दरअसल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जिला इकाई यूटा द्वारा होली मिलन  कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यूटा संरक्षक डॉ देवव्रत मिश्रा व अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जनपदीय अध्यक्ष उपेंद्र प्रताप सिंह तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें जिला अध्यक्ष संजय सिंह द्वारा शिक्षकों की समस्याओं को अवगत कराते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा निस्तारण की बात कही गई तत्पश्चात बुके व माल्यार्पण के उपरांत कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है।   समस्त अतिथियों को अबीर व गुलाल लगाकर स्वागत किया गया जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा यूटा इकाई के ऐसे आयोजन के लिए भरपूर सराहना की गई तथा भविष्य में ऐसे आयोजन की इच्छा व्यक्त की गई।

उक्त अवसर पर लक्ष्मी नारायण तिवारी जिला मंत्री ,जिला कोषाध्यक्ष डॉ आशीष सिंह, जिला उपाध्यक्ष चंद्रेश यादव ,जिला संयुक्त मंत्री निहाल सिंह, प्रवक्ता सत्य प्रकाश मिश्रा ,उपाध्यक्ष डॉक्टर हेमंत सिंह ,अध्यक्ष प्रमोद शुक्ला ,अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, मंत्री राधे मोहन तिवारी ,संगठन मंत्री रविंदर यादव, प्रभाकर उपाध्याय, नवीन सिंह ,रत्नाकर यादव ,जनार्दन सिंह ,राजेश सिंह ,विकास सिंह, रमेश सिंह ,शैलेंद्र सिंह ,आनंद प्रकाश ,विपिन मिश्रा, अजय कुमार मिश्रा,  यशवंत सिंह ,चंद्र मिश्रा, महिला मोर्चा उपाध्यक्ष निशा मिश्रा ,सुमति श्रीवास्तव, अनिता गुप्ता, अमिता उपाध्याय ,सीमा मिश्रा ,अर्चना सिंह ,ममता सिंह, निधि वाला आदि लोग रहे कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मी नारायण तिवारी ने किया तथा आभार जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने किया।

Comments are closed.