UP: घोसी में जीत के बाद उत्साहित द‍िखे अख‍िलेश, धर्मेंद्र यादव बोले- अखिलेश को धोखा देने वाले को मिला जवाब

UP: घोसी में जीत के बाद उत्साहित द‍िखे अख‍िलेश, धर्मेंद्र यादव बोले- अखिलेश को धोखा देने वाले को मिला जवाब

UP: घोसी में जीत के बाद उत्साहित द‍िखे अख‍िलेश, धर्मेंद्र यादव बोले- अखिलेश को धोखा देने वाले को मिला जवाब

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने घोसी उपचुनाव में जनता की जीत का अभिनंदन करते हुए इसे लोकतंत्र की विजय बताया है। उन्होंने कहा कि इस उपचुनाव में आइएनडीआइए गठबंधन प्रत्याशी की जीत ने भाजपा का घमंड तोड़ने के साथ वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव के परिणाम का भी संकेत दे दिया है। भाजपा की तोड़फोड़ और समाज को बांटने वाली राजनीति को भी यह मुंहतोड़ जवाब है। वही घोसी की जीत पर धर्मेंद्र यादव बोले की अखिलेश को धोखा देने वाले को जनता ने जवाब दे दिया है।

Comments are closed.