यूपी चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी किया उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, सीएम योगी गोरखपुर शहर से चुनाव लड़ेंगे

राज्य के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सिराथु से चुनाव लड़ेंगे

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का शंखनाद होते ही सभी पार्टियां अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर रही है. इसी कड़ी में बीजेपी ने आज अपने 107 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. बड़ी बात यह है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से चुनाव लड़ेंगे. वहीं राज्य के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सिराथु से चुनाव लड़ेंगे. बता दें करीब 170 सीटों पर उम्मदीवारों के नाम पर बीजेपी ने केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में चर्चा की थी.

बीजेपी ने पहले चरण की 58 सीटों में से 57 सीटों पर और दूसरे चरण की 55 सीटों में से 48 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. इस लिस्ट में बीजेपी ने 63 सिटिंग विधायकों को फिर से टिकट मिला है. जबकि इस लिस्ट में 21 नए उम्मीदवारों को चुनाव लड़ने का मौका दिया गया है.

सीएम योगी- गोरखपुर शहर

केशव प्रसाद मौर्या- सिराथु (प्रयागराज)

मथुरा- श्रीकांत शर्मा

नोएडा- पंकज सिंह

हस्तीनापुर- दिनेश खटीक

मेरठ- कमल दत्त शर्मा

सरधना- संगीत सोम

मेरठ साउथ- सोमेंद्र तोमर

हापुड़- विजय पाल

गढ़- हरेंद्र चौधरी

बता दें कि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए कुल सात चरणों में मतदान होगा. जो 10 फरवरी से शुरू होगा.

Comments are closed.