UP MLC Election: अपने ही गढ़ में हारी समाजवादी पार्टी, आजमगढ़ में निर्दलीय की जीत
सपा के राकेश कुमार यादव उर्फ़ गुड्डू तीसरे नंबर पर रहे.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आजमगढ़ की सभी 10 सीटों पर समाजवादी पार्टी ने जीत दर्ज की थी. जिसके बाद समाजवादी पार्टी को अपने ही गढ़ में बड़ा झटका लगा है. समाजवादी पार्टी को यूपी विधान परिषद चुनाव में आजमगढ़ सीट पर करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है. बीजेपी से 6 साल के लिए निष्कासित यशवंत सिंह के बेटे विक्रांत सिंह रिशु ने मंगलवार को आए परिणाम में बीजेपी के अरुण कांत यादव को हराकर जीत दर्ज की. जबकि सपा के राकेश कुमार यादव उर्फ़ गुड्डू तीसरे नंबर पर रहे.
विक्रांत सिंह रिशु (Vikrant Singh Rishu) को 4075 वोट प्राप्त हुए, जबकि सपा विधायक रमाकांत यादव के बेटे अरुण कांत यादव पर दांव खेलने वाली बीजेपी (BJP) को 1262 मत प्राप्त हुए. वहीं तीसरे नंबर रहे सपा के राकेश उर्फ़ गुड्डू को 356 वोट प्राप्त हुए. निर्दलीय अम्ब्रीश कुमार विजयंता के 13 और सिकंदर कुशवाहा को तीन मत प्राप्त हुए. बता दें कि 36 सीटों में से समाजवादी पार्टी को एक भी सीट हासिल नहीं हुई है.
9 सीटों पर निर्विरोध जीत दर्ज करने वाली बीजेपी ने जिन 27 सीटों पर मतदान हुए थे उसमें से 24 सीटों पर जीत हासिल की. इस तरह 36 में से उसे 33 सीटों पर जीत हासिल हुई. लिहाजा विधानसभा के साथ ही अब विधान परिषद में बह बीजेपी को प्रचंड बहुमत हासिल हो गया. ऐसा 40 साल बाद हुआ है किसी पार्टी को जब दोनों सदनों में बहुमत मिला हो. सरकार को इससे किसी भी बिल और विधेयक को पारित करवाने में आसानी होगी।
Comments are closed.