यूपी पुलिस की हीरोपंती, फिल्म के ट्रेलर के जरिये साइबर अपराधियों को दिया स्मार्ट संदेश

-यूपी पुलिस के 56 सेकेंड के वीडियो के जरिये टेक्नोलॉजी और इंटरनेट की दुनिया में होने वाले अपराधों के प्रति लोगों की जागरूक किया जा रहा है

नई दिल्ली। फिल्म ‘हीरोपंती 2’ का ट्रेलर आम लोगों के साथ उत्तर प्रदेश पुलिस को खासा पसंद आया है। दरअसल, साइबर अपराध को चुनौती देने वाली इस फिल्म के जरिये यूपी पुलिस के साइबर सेल ने लोगों को जागरुक करने के लिए एक वीडियो बनाया है। इसमें फ़िल्म ‘हीरोपंती 2’ के ट्रेलर की लाइनें और वीडियो का कुछ हिस्सा लेकर कुछ पुलिस की लाइनें जोड़कर संदेश दिया जा रहा है कि साइबर क्राइम करने वाला अपराधी पुलिस के चंगुल से बच नहीं सकता है। लोग इस मजेदार और बढ़िया मैसेज को सोशल मीडिया पर काफी पसंद कर रहे हैं।

उत्तर प्रदेश पुलिस के इस 56 सेकेंड के वीडियो में दिखाया गया है कि टेक्नोलॉजी और इंटरनेट की इस दुनिया में जिस तरीके से साइबर अपराध बढ़ रहा है, ऐसे में उन अपराधियों से निपटने के लिए पुलिस भी स्मार्ट तरीके के तैयार है। पुलिस का साफ संदेश है कि अगर कोई भी नागरिक साइबर क्राइम का शिकार होता है तो वह तुरंत यूपी पुलिस की हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत करे।

हीरोपंती 2 का ट्रेलर देखने से पता चलता है कि फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक साइबर क्रिमिनल की भूमिका में हैं। जहां पर नवाजुद्दीन का डायलॉग है कि ‘लैला साइबर क्राइम की दुनिया का जादूगर है’, इसके बाद की क्लिपिंग में पुलिस का जवाब लिखकर आता है- तो साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930/112 उस जादूगर का मंतर। इसके बाद टाइगर श्रॉफ का डायलॉग है-स्टार्ट तूने किया, जवाब में यूपी पुलिस की क्लिपिंग है- खत्म हेल्पलाइन 1930/112 करेगी।

गौरतलब है कि टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म हीरोपंती 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ये टाइगर की पहली फिल्म हीरोपंती का सीक्वल है। हीरोपंती 2 ईद के दिन 29 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म के निर्देशक अहमद खान हैं।

Comments are closed.