उर्जा मंत्री ने वर्चुअल सुनवाई कर बिजली अधिकारियों को लगाई फटकार

अभिषेक ब्याहुत

नोएडा:प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बिजली के गलत बिलों को लेकर विद्युत निगम के अधिकारियों को फटकार लगाई है उर्जा मंत्री ने उपभोक्ताओं के बिलों को तुरंत ठीक करने के निर्देश भी दिए हैं।
ऊर्जा मंत्री शक्ति भवन में लोगों की शिकायतों के समाधान के लिए संभव कार्यक्रम के तहत वर्चुअल जनसुनवाई कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने विजलेंस टीम की गलत कार्रवाई, बिल संशोधन, गलत बिल, क्षतिपूर्ति, रीडिंग, बिल न आने, कनेक्शन बिच्छेद, स्वीकृत भार को बढ़ाने और फर्जी निजी नलकूप कनेक्शन से संबंधित शिकायतें सुनीं। इस पर उन्होंने कहा कि उपभोक्ता विद्युत बिल मांग रहे हैं, लेकिन कार्मिक समय से उपलब्ध करा पा रहे। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि बिलिंग व्यवस्था को पारदर्शिता के साथ पटरी पर लाया जाए। साथ ही लोगों की समस्याओं की अनदेखी करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्होंने जल्द सुधार लाने के निर्देश दिए।

Comments are closed.