Uttarakhand: G-20 के विदेशी प्रतिनिधि मंडल ने कॉर्बेट पार्क में भ्रमण के दौरान देखे वन्य जीव
Uttarakhand: G-20 के विदेशी प्रतिनिधि मंडल ने कॉर्बेट पार्क में भ्रमण के दौरान देखे वन्य जीव
जी-20 सम्मेलन में प्रतिभाग करने पहुंचा वैज्ञानिक सलाहकार का प्रतिनिधिमंडल कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी जोन का भ्रमण कर खूबसूरत जंगलों और वन्य जीवन को देखकर खुश हो गया। सुबह करीब साढ़े छह बजे 20 खुली जिप्सी सफारी वाहनों में कुल 58 देशी-विदेशी मेहमानों को आमडंडा गेट से जंगल सफारी के लिए ले जाया गया। बिजरानी जोन में इन देशी-विदेशी डेलीगेट्स को अलग-अलग मार्गों से ले जाया गया, जिससे कि जंगल के मार्ग पर धूल न उड़े। पार्क भ्रमण में इन डेलीगेट्स में 38 विदेशी और 20 भारतीय शामिल थे। इन्हें मचान चौड़ में बाघ और हाथी के दीदार हुए। इसके लिए कॉर्बेट पार्क की ओर से जिप्सी चालकों और नेचर गाइड को ड्रेस दी गई थी।
इन देशी-विदेशी डेलीगेट्स ने कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की जैव विविधता, जनसहभागिता और सामंजस्य के बारे में भी जाना। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व विश्वविख्यात है। यहां हर साल देश-विदेश से पर्यटक जंगल सफारी के लिए आते हैं। यह भारत में बाघों की राजधानी के नाम से भी मशहूर है। इस दौरान उनके साथ वन विभाग के मुखिया विनोद सिंघल, वन्यजीव प्रतिपालक समीर सिन्हा, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत और आईजी नीलेश आनंद भरणे भी थे। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह चाक-चौबंद किया गया था। मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक समीर सिन्हा ने बताया कि इन प्रतिनिधियों को भ्रमण के बाद चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से बाघ के जीवन से रूबरू करवाया गया। साथ ही पार्क के सुरक्षा तंत्र, वेटनरी सुविधाओं और ग्रामीण समूहों के साथ भागीदारी की प्रदर्शनी भी दिखाई गई।
Comments are closed.