वाहन मालिकों से की जाएगी वसूली, सूची जिला प्रशासन को भेजी
वाहन मालिकों से की जाएगी वसूली, सूची जिला प्रशासन को भेजी
अभिषेक ब्याहुत/ अमर सैनी
नोएडा।लंबे समय से रोड टैक्स न जमा करने वाले वाहन मालिकों के बैंक खाते से वसूली होगी। परिवहन विभाग ने जिला प्रशासन को वाहन मालिकों की सूची भेज दी है।
परिवहन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार उन वाहन मालिकों की सूची बनाई गई है, जिन्होंने दो साल और उससे अधिक समय से रोड टैक्स नहीं जमा किया है। वाहन मालिकों को नोटिस भेजे गए हैं, इसके बाद भी टैक्स नहीं जमा किया गया है। विभाग के अनुसार इन लोगों के घरों पर रोड टैक्स वसूली का नोटिस जमा करने के साथ ही मुनादी कराई जाएगी। इसके बाद भी यदि रोड टैक्स नहीं जमा करते हैं तो बैंक खाता संबद्ध करके टैक्स की वसूली होगी।
एआरटीओ प्रशासन सियाराम वर्मा ने कहा कि जिन लोगों पर टैक्स बकाया है, उन्हें जुर्माने में छूट दी गई थी। इस योजना का कई वाहन मालिकों ने लाभ नहीं उठाया था। उस दौरान लोग सिर्फ टैक्स जमा करके जुर्माने से निजात पा सकते थे। अब टैक्स और जुर्माना दोनों जमा करना होगा। उन्होंने कहा कि इस बार विभाग का राजस्व में प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। उन्होंने कहा कि माह का राजस्व 5711.74 था जबकि जनवरी में प्राप्ति 7334.94 रही है। लक्ष्य के प्रति 128.42 राजस्व की प्राप्ति हुई है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में राजस्व प्राप्ति काफी ज्यादा है।
Comments are closed.