वकीलों ने लाठीचार्ज के विरोध में किया प्रदर्शन
अभिषेक ब्याहुत
नोएडा। हापुड़ में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में गौतमबुद्ध नगर के वकीलों में आक्रोश है। दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और सचिव ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे ज्ञापन में दोषी अफसरों के हापुड़ से हटाने, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और घायल वकीलों को मुआवजा देने की मांग की है। विरोध में वकीलों ने जमकर नारेबाजी की।
एसोसिएशन के अध्यक्ष कालूराम चौधरी की अध्यक्षता और सचिव नीरज सिंह तंवर के संचालन में बुधवार को मीटिंग का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि 29 अगस्त को जनपद हापुड़ में पुलिस ने निहत्थे अधि वक्ताओं पर बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज किया। उस घटना का गौतमबुद्ध नगर जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन घोर विरोध करती है। हापुड़ की घटना के विरोध में राज्य व्यापी हड़ताल के तहत यहां के भी वकील काम से विरत रहेंगे।बैठक के बाद अधि वक्ताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई है कि 48 घंटे के भीतर हापुड़ के डीएम और एसपी को हटाया जाए और दोषी पुलिसकर्मियों और अफसरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए और जख़्मी वकीलों को मुआवजा दिया जाए।
Comments are closed.