विभिन्न राज्यों में शराब तस्करी करने वाले तीन गिरफ्तार
पुलिस ने एक फर्जी नम्बर प्लेट की आई 20 कार भी बरामद की है।
अभिषेक ब्याहुत
नोएडा: थाना बीटा 2 पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के 3 सरगना को गिरफ्तार किया है। ये तीनों लोग अलग अलग तरीके से योजना बनाकर विभिन्न राज्यों में अपने गिरोह से तस्करी कराया करते थे। इनके कब्जे से पुलिस ने एक फर्जी नम्बर प्लेट की आई 20 कार भी बरामद की है।
थाना प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि पुलिस ने अवैध रूप से हरियाणा से गुजरात,बिहार और उत्तर प्रदेश के अलग अलग शहरों में शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के सरगना सहित तीनों लोगो को परीचौक के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान दीपक,अन्नू और चंदन गुप्ता के रूप में हुई है। चंदन गुप्ता हरियाणा के पल्ला में ट्रैवल एजेंसी चलाता है। जबकि अन्नू उर्फ विकास इस गिरोह का मुख्य सरगना है जो पहले भी जेल जा चुका है। अन्नू,चंदन और दीपक तीनों शराब तस्करी में पार्टनर है। चंदन की बसों में ये लोग शराब भरकर सवारियों के साथ तस्करी किया करते हैं। ये लोग गुजरात,बिहार,झारखंड व अन्य शहरों में शराब की तस्करी किया करते हैं। अब तक ये लोग 20 से 25 अवैध शराब के ट्रकों की तस्करी दूसरे राज्यों में कर चुके है।
Comments are closed.