दिल्ली के संगम विहार इलाके में लगी भीषण आग वीडियो हुआ वायरल
रिपोर्ट: रवि डालमिया
दिल्ली के संगम विहार इलाके में एक बड़ी घटना घटी है। यहां मौजूद एक मैन्युफेक्चरिंग यूनिट में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे परिसर को अपने लपेटे में ले लिया। घटना कल रात की है। घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें आग की ऊंची उठती लपटों को देखकर घटना की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है।
आग जहां लगी, वहां आसपास रिहाइशी बस्ती है। मकान एक दूसरे से काफी सटे हुए हैं। आग लगने की जानकारी जैसे ही फैली लोग फौरन अपने घरों से बाहर निकल आए। वायरल हो रहे वीडियो में लोगों को चीखते हुए सुना जा सकता है। इमारत से आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठ रही हैं। वीडियो में कुछ लोग गैस सिलेंडर में विस्फोट की बात कर रहे हैं। हालांकि, घटना के पीछे क्या वजह थी
इसकी पुष्टि फिलहाल नहीं हो पाई है। अभी तक किसी के इस हादसे में हताहत होने की जानकारी भी सामने नहीं आई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद देर रात फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। दमकल विभाग की गाड़ियां घटनास्थल की ओर रवाना की गईं। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
Comments are closed.