विहिप कार्यकर्ता के भतीजे का शव पेड़ से लटका मिला, मचा हडक़ंप

विहिप कार्यकर्ता के भतीजे का शव पेड़ से लटका मिला, मचा हडक़ंप

अभिषेक ब्याहुत

नोएडा। थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर-96 के पास प्राधिकरण की निर्माणाधीन इमारत के पास बनी ग्रीन बेल्ट में गुरुवार सुबह विहिप कार्यकर्ता के भतीजे ने पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक बुधवार रात डॉग को घर से घुमाने के लिए निकला था। अभी तक आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने युवक का मोबाइल जब्त कर लिया है। शव के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि सेक्टर-105 में रहने वाले उमा नंदन विश्व हिन्दू परिषद में प्रांतीय मंत्री हैं। वह मूलरूप से बागपत के बड़ौत के रहने वाले हैं। उनके छोटे भाई योगेंद्र कौशिक परिवार के साथ सेक्टर-44 स्थित छलेरा गांव में मूलचंद स्कूल के पास रहते हैं। योगेंद्र का सेक्टर-9 में प्रिंटिंग प्रेस काम है। परिवार में पुत्र मृत्यंजय कौशिक उर्फ भानु (22) व एक बेटी है। मृत्यंजय मंगलम कालेज में बीबीए फाइनल ईयर का छात्र था। साथ ही सेक्टर-16 में नौकरी करता था। नौकरी के बाद शाम को वापस लौटा और रात को साढ़े आठ बजे पालतू डॉगी को शौच कराने के लिए निकले, लेकिन दोबारा नहीं लौटे। परिजनों ने उन्हें रात में ढूंढने का काफी प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। वीरवार सुबह करीब सात बजे परिजनों को सूचना मिली कि उनका शव ग्रीन बेल्ट में फंदे से लटका है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 

डॉग को घुमाने घर से निकला था युवक

डीसीपी ने बताया कि युवक रात साढ़े आठ बजे डॉग को घर से घुमाने के लिए निकला था। करीब साढ़े नौ बजे परिजनों से उसकी बात हुई। इसके बाद से उसका फोन स्विच ऑफ आ रहा था। सुबह सुसाइड की जानकारी मिली। मौके पर उसका शव पेड़ से लटका मिला। घर से सिर्फ मोबाइल ही लेकर निकला था। डॉग उसी पेड़ के पास ही बैठा था। इस मामले में पुलिस युवक के मोबाइल की सीडीआर भी खंगालेगी।

 

Comments are closed.