विश्वविद्यालय के गेट पर पंचायत कर सौंपा ज्ञापन

विश्वविद्यालय के गेट पर पंचायत कर सौंपा ज्ञापन

अभिषेक ब्याहुत/ अमर सैनी

नोएडा। गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के गेट पर सोमवार को भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के कार्यकर्ताओं ने पंचायत का आयोजन किया। इस दौरान किसानों की ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसल के मुआवजे ,आवारा पशुओं का इंतजाम व कृषि सुरक्षा बल और उसके अलावा घरौनी बनाने की मांग को लेकर इन लोगों ने पंचायत की। इस दौरान अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन एसडीएम सदर को भी सौंपा।

सोमवार को गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के गेट पर भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के द्वारा एक पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत में क्षेत्र के काफी किसान शामिल हुए। भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर स्वराज सिंह ने बताया कि यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में अभी तक घरोनी बनाने का काम शुरू नहीं किया गया है। इसके लिए अभी तक किसी भी एजेंसी ने काम शुरू नहीं किया है जबकि अन्य जगह पर कार्य शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द घरौनी मंगाने बनाने के लिए एजेंसी का गठन किया जाए और जल्द काम शुरू किया जाए।

किसानों की फसल का मुआयना हो

उसके अलावा उन्होंने कहा कि अभी कुछ दिन पहले हुई ओलावृष्टि के चलते किसानों की काफी फसल बर्बाद हो गई है, प्रशासन को जल्द से जल्द किसानों की फसल का मुआयना करना चाहिए और किसानों को उचित मुआवजा मिलना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने बताया कि किसानों की फसल को आवारा पशुओं के द्वारा लगातार नुकसान पहुंचाया जा रहा है लेकिन कई बार शिकायत के बाद भी आज तक कोई समाधान नहीं हुआ है ।उन्होंने जल्द से जल्द इन आवारा पशुओं के समाधान की मांग की ,इसके अलावा उन्होंने कहा कि एग्रीकल्चर सिक्योरिटी फोर्स का गठन जल्द से जल्द होना चाहिए और गांव के पालतू जानवरों के लिए पशु चिकित्सा केंद्र खुलने चाहिए जिससे कि जानवरों को उचित और जल्दी इलाज मिल सके।

Comments are closed.