वृद्ध से नगदी और सोने की अंगूठी ठगी

अभिषेक ब्याहुत
नोएडा:थाना रबूपुरा क्षेत्र में कार सवार बदमाशों ने एक वृद्ध को लिफ्ट देकर उनके साथ ठगी की है। बदमाशों ने वृद्ध को पुलिस चेकिंग के नाम पर डराया और उसकी सोने की अंगूठी व 6 हजार रुपए ठग लिए। पीडि़त ने मामले की शिकायत पुलिस से की है।
ग्रेटर नोएडा के ग्राम रणुजा निवासी श्रीचंद ने बताया कि वे एक्सप्रेस-वे पर परी चौक के लिए वाहन का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान उनके पास एक कार आकर रुकी। कार सवार तीन व्यक्तियों ने उन्हें परी चौक तक छोडऩे की बात कही। श्रीचंद के अनुसार कार में सवार होने पर आरोपियों ने बताया कि वे सरकारी कर्मचारी हैं। उन्होंने कहा कि रास्ते में पुलिस चेकिंग कर सकती है, ऐसे में वह नगदी व जेवरात को एक लिफाफे में रख दें। कार सवार युवकों की बातों में आकर श्रीचंद ने 6 हजार रुपए और अंगूठी उनके द्वारा दिए गए लिफाफे में रख दी। कार सवार युवकों ने उन्हें घरबरा गांव के पास एक्सप्रेस-वे पर उतारकर लिफाफा वापस कर दिया और वहां से चले गए। श्रीचंद के अनुसार जब उन्होंने लिफाफा खोलकर देखा, तो उसमें से अखबार और स्टेपलर पिन निकली।

Comments are closed.