व्यक्ति को साइबर रेप में फंसाकर 15 लाख रुपए ठगे
अभिषेक ब्याहुत
नोएडा:एक व्यक्ति को साइबर रेप में फंसाकर 15 लाख रुपए ठगे जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर थाना साइबर क्राइम में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक रीता यादव ने बताया कि कौशल कुमार निवासी ग्रेटर नोएडा वेस्ट ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 25 जनवरी वर्ष 2023 को उनके पास एक व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल आई। फोन करने वाली महिला फोन उठाते ही निर्वस्त्र हो गई। उन्होंने बताया कि उन्होंने थोड़ी देर बाद फोन काट दिया। पीड़ित के अनुसार कुछ दिन बाद एक व्यक्ति का उनके पास फोन आया। उसने अपने आपको पुलिस अधिकारी बताते हुए कहा कि आपकी आपत्ति जनक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रही है। आपके खिलाफ पुलिस कार्रवाई होगी। आपका वारंट निकल गया है। पीड़ित को उक्त व्यक्ति ने सांत्वना देते हुए हेमंत मल्होत्रा नामक व्यक्ति का नंबर दिया और कहा कि यह आपकी वीडियो इंटरनेट से डिलीट करवा देंगे।
पीड़ित के अनुसार जब उन्होंने कथित हेमंत मल्होत्रा से बात की तो उसने तीन बार में पीड़ित से अपने खाते में करीब 15 लाख रुपया डलवा लिया। पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Comments are closed.