लखनऊ से बाराबंकी में पानी-पानी, सड़क से रेलवे ट्रैक तक डूबा

लखनऊ से बाराबंकी में पानी-पानी, सड़क से रेलवे ट्रैक तक डूबा

लखनऊ से बाराबंकी में पानी-पानी, सड़क से रेलवे ट्रैक तक डूबा

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश के चलते जगह-जगह भारी जलभराव की समस्या बन गई है. इस दौरान लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. यह तस्वीरें बाराबंकी की हैं. यहां रेलवे स्टेशन पर भी भारी बारिश का असर देखने को मिला.

इस दौरान रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया जिसकी वजह से रेल सेवा प्रभावित हुई है. उधर, यूपी की राजधानी लखनऊ में भी भारी बारिश ने लोगों के लिए नई मुसीबत खड़ी कर दी है. यहां सड़कें नदियों में तब्दील हो चुकी हैं. तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि लोग पानी में तैयर कर अपने रोजमरा के काम को पूरा करने के लिए मजबूर हैं।

Comments are closed.