जब एक मोटरसाइकिल गली में खड़ी कार से टकराई तो उस पर पिस्तौल तान दी गई.

गली में खड़ी कार से मोटरसाइकिल की हुई टक्कर तो तान दी पिस्टल

गली में खड़ी कार से मोटरसाइकिल की हुई टक्कर तो तान दी पिस्टल

रिपोर्ट:रवि डालमिया

राजधानी दिल्ली में लोगों का गुस्सा इस कदर सातवें आसमान पर आ जाता है कि वह एक दूसरे की जान लेने पर भी उतारू हो जाते हैं एक ऐसा ही मामला उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना भजनपुरा के अंतर्गत गली नंबर 16 विजय पार्क मौजपुर का है

जहां पर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक इतनी तेजी से गली में मोटरसाइकिल ले जा रहे हैं कि वह घर के आगे खड़ी हुई कर में टक्कर मार देते हैं जब कार का मालिक घर में से निकलता है और उन लड़कों से कहता है

कि आप अपनी मोटरसाइकिल को देखकर चलाएं तो वह दोनों युवा के पीड़ित कर मालिक से लड़ाई करने लगते हैं और साथ ही उसे पर पिस्टल भी तान देते हैं तभी कर मलिक के बेटे की मां अंदर से आती है और वह बड़ी मुश्किल से अपने बेटे को बचाकर वहां से ले जाती है।

Comments are closed.