नोएडा: अज्ञात आरोपी एक महिला के मोबाइल पर अलग अलग नंबरों से मैसेज कर हत्या करने की धमकी दे रहा है। आरोपी ने महिला की फर्जी अश्लील फोटो भी पीडि़ता के रिश्तेदारों और परिजनों को भेज दी। आरोपी की करतूतों से तंग आकर महिला ने आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 24 में मुकदमा दर्ज कराया है।
पुलिस को दी शिकायत महिला ने बताया कि वह परिवार के साथ सेक्टर 22 में रहती है। महिला ने बताया कि एक अज्ञात आरोपी उनके मोबाइल पर पिछले काफी दिनों से आपत्तिजनक मैसेज भेज रहा है। उन्होंने कई बार आरोपी के नंबर को ब्लॉक भी कर दिया, लेकिन वह दूसरे नंबर से मैसेज करने लगा। हाल ही में आरोपी ने महिला की फर्जी अश्लील फोटो उनके रिश्तेदारों और परिजनों को भेज दी। जब परिजनों ने उन्हें बताया कि मामले का पता चला। आरोपी ने 7 जुलाई को महिला के मोबाइल पर धमकी भरा मैसेज भेजा। इसमें आरोपी ने पीडि़ता को जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। महिला ने आरोपी के उन नंबरों को भी पुलिस को मुहैया कराया है, जिनसे उसने मैसेज भेजे थे। आरोपी ने पांच अलग अलग नंबरों से पीडि़ता के पास मैसेज भेजे थे
Comments are closed.