Women’s World Cup: महिला वर्ल्ड कप से भारत बाहर, दक्षिण अफ्रीका ने 3 विकेट से हराया
भारत को दक्षिण अफ्रीका ने 3 विकेट से हराया.
भारत को महिला विश्व कप में अपने आखिरी लीग मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका (India Women vs South Africa Women) के हाथों हार झेलनी पड़ी. इसके साथ ही महिला वर्ल्ड कप (Women’s World cup 2022) में भारत का सफर खत्म हो गया. भारत को टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना आखिरी लीग मुकाबला जीतना जरूरी था. लेकिन मिताली राज (Mithali Raj) की अगुवाई वाली भारतीय टीम अपना आखरी मैच नहीं जीत पाई. इसके साथ ही सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम वेस्टइंडीज बन गई. भारत ने लीग स्टेज 6 अंकों के साथ खत्म किया. जबकि वेस्टइंडीज के 7 मैच में 7 अंक थे. इससे पहले, अपने आखिरी लीग मुकाबले में इंग्लैंड ने बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल का टिकट पक्का किया था. दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं. भारत को दक्षिण अफ्रीका ने 3 विकेट से हराया.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने आखिरी लीग मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 274 रन बनाए थे. भारत की तरफ से तीन बल्लेबाजों स्मृति मंधाना (71), शेफाली वर्मा (53) और कप्तान मिताली राज (68) ने अर्धशतक लगाए. वहीं, हरमनप्रीत कौर ने भी 48 रन की अहम पारी खेली. दक्षिण अफ्रीका को भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने से रोकने के लिए अपने सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करना था और अफ्रीकी टीम इसमें सफल रही. उसने 7 विकेट खोकर लक्ष्य को इसे हासिल कर लिया. दक्षिण अफ्रीका की जीत का सीधा फायदा वेस्टइंडीज को मिला और महिला वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली वो चौथी टीम बन गई. दक्षिण अफ्रीका की टीम इस मैच से पहले तक लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने 15 मुकाबले जीती थी और इस मैच में भी यह सिलसिला बरकरार रहा.
Comments are closed.