भारत

मानसिक स्वास्थ्य देखभाल में मदद करेगा फोर्टिस का मेंटल कोच स्टेला

-अदायु माइंडफुलनेस ऐप के जरिए लोगों को आसानी से मिल सकेगी साइकोलॉजिकल फर्स्ट एड

नई दिल्ली. 24 अप्रैल (टॉप स्टोरी न्यूज़ नेटवर्क): मानसिक समस्याओं के मामलों में दिन प्रतिदिन इजाफा होने के साथ मरीजों के लिए मानसिक स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं की मांग में भी इजाफा हो रहा है। इसी के मद्देनजर फोर्टिस हेल्थकेयर ने बुधवार को नई दिल्ली में ‘अदायु माइंडफुलनैस’ ऐप लॉन्च किया। यह, एआई संचालित संपूर्ण मेंटल हेल्थ सॉल्यूशन है जो दुनिया में सबसे एडवांस वर्चुअल साइकोलॉजिकल फर्स्ट एड के साथ गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।

फोर्टिस हेल्थकेयर के एमडी एवं सीईओ डॉ आशुतोष रघुवंशी ने कहा भारत में मानसिक स्वास्थ्य का बोझ 2 से 3 अरब डॉलर होने का अनुमान है और देश में हर 8 में से 1 व्यक्ति किसी न किसी प्रकार की मानसिक समस्या से ग्रस्त है। ऐसे में, मेंटल वैलनेस सॉल्यूशंस भारत जैसे देश में काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं जहां जागरूकता के अभाव में लोगों में मेंटल डिसऑर्डर को लेकर शर्मिंदगी बनी रहती है। उन्होंने बताया कि ऐप के साथ फोर्टिस के मेंटल हेल्थ विशेषज्ञों की प्रशिक्षित टीम को जोड़ा गया है जो लोगों को मानसिक स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं का लाभ मुहैया कराने के लिए 24 घंटे 7 दिन कार्यरत रहेंगे।

डॉ रघुवंशी ने बताया कि अदायु ऐप को यूनाइटेड वी केयर के साथ मिलकर विकसित किया गया है। एआई आधारित स्व-मूल्यांकन टूल्स और एआई वर्चुअल वैलनेस कोच स्टेला के माध्यम से मरीजों के लिए सर्वोच्च स्तर की देखभाल मुहैया कराई जाएगी। इसके साथ ही यह ऐप लोगों को फोर्टिस के प्रशिक्षित साइकेट्रिस्ट, साइकोलॉजिस्ट, साइको-ऑंकोलॉजिस्ट, स्पोर्ट्स थेरेपिस्ट, योग एक्सपर्ट, आर्ट आधारित थेरेपी प्रदाताओं और फिजियोथेरेपिस्ट से कनेक्ट करेगा जिससे लोगों का कीमती समय भी बचेगा। यूनाइटेड वी केयर की सीईओ ऋतु महरोत्रा ने कहा हम अपने एआई आधारित सॉल्यूशंस को व्यापक स्तर पर उपलब्ध करा रहे हैं। हम फोर्टिस के साथ मिलकर, मेंटल हैल्थ के क्षेत्र में बदलाव लाएंगे और इसे अधिक सुगम, किफायती, कुशल तथा हरेक के लिए पर्सनलाइज़्ड भी बनाएंगे।

क्या है स्टेला
स्टेला एआई वर्चुअल वैलनेस कोच है जो यूजर्स के लिए जरूरी साइकोलॉजिकल फर्स्ट एड साधनों को मुहैया कराता है। स्टेला को 29 से अधिक भाषाओं में प्रशिक्षित किया गया है और इंटेंट डिटेक्शन में इसका स्कोर 94.7% है। यह अब तक यह 10 मिलियन से अधिक वार्तालाप कर चुका है।यह मरीज के स्क्रीनिंग, क्लीनिकल मैनेजमेंट, सेल्फ मैनेजमेंट और रिलैप्स मैनेजमेंट में सहयोग करता है और मेंटल हेल्थकेयर एक्सपर्ट्स के बोझ को भी कम करता है। इससे मरीजों को बेहतर देखभाल का भरोसा मिलता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button