यमुना एक्सप्रेस-वे पर कार डिवाइडर से टकराकर पलटी, महिला पुलिसकर्मी समेत दो की मौत

-घटना में दो पुलिसकर्मी समेत पांच लोग गंभीर रूप से हुए घायल

अभिषेक ब्याहुत

नोएडा। थाना दनकौर क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार तडक़े भीषण हादसा हो गया। तेज रफ्तार अर्टिगा कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में हरियाणा पुलिस की महिला हेड कॉन्स्टेबल और उनके निजी चालक की मौत हो गई। जबकि 2 महिला समेत 7 गंभीर हैं। कार में 9 लोग सवार थे, जो छत्तीसगढ़ से आ रहे थे।

थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि घटना के समय कार की स्पीड करीब 120 किलोमीटर थी। एक्सप्रेस-वे पर मेंटीनेंस का काम चल रहा था। सलारपुर अंडरपास के पास काम देखकर अचानक ड्राइवर ने ब्रेक लगाए। इससे कार अनियंत्रित हो गई। डिवाइडर से टकराकर दो बार पलट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को कार से निकालकर कैलाश हॉस्पिटल ले गई। वहां डॉक्टरों ने हेड कॉन्स्टेबल बबीता (35) और उनके निजी चालक प्रदीप (38) को मृत घोषित कर दिया। जबकि एएसआई वेदपाल, एएसआई वीरपाल सिंह समेत 7 की हालत गंभीर है। हरियाणा पुलिस और परिजनों को सूचना दे दी गई है।

छत्तीसगढ़ से अपह्रत किशोरी बरामद लौट रहे थे हरियाणा

दरअसल, हरियाणा की एक नाबालिग लडक़ी को छत्तीसगढ़ का रहने वाला एक युवक एक महीने पहले अपने साथ ले गया था। इस संबंध में पीडि़त परिवार ने आरोपी के खिलाफ अपहरण की धाराओं में हरियाणा के खरखौदा कोतवाली में केस दर्ज कराया था। इसी मामले में खरखौदा पुलिस छत्तीसगढ़ गई थी। बुधवार को पुलिस ने किशोरी को बरामद कर लिया। इसके बाद अर्टिगा कार में 3 पुलिसकर्मी, एक ड्राइवर, लडक़ी, लडक़ी के पिता, चाचा, आरोपी और उसका भाई लौट रहे थे। यह सभी सोनीपत जा रहे थे।

 

Comments are closed.