यीडा ने रस्ट्रिेशन से कमाए 7 करोड़ रुपए, 1 लाख 75 हजार लोग करा चुके रजिस्ट्रेशन
अभिषेक ब्याहुत
नोएडा:जेवर एयरपोर्ट के निकट घोषित प्लाटों की स्कीम ने धूम मचा दी है। इस योजना के द्वारा यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) भी मालामाल होने वाला है। योजना की अंतिम तिथि 1 सितंबर है। अब तक इस योजना में 1 लाख 75 हजार लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। केवल रजिस्ट्रेशन की राशि से ही यीडा अब तक सात करोड़ रुपए कमा चुका है।
ग्रेटर नोएडा के निकट स्थापित हो रहे जेवर एयरपोर्ट के कारण यीडा की आवासीय भूखंड योजना 2023 (प्लाटो की स्कीम) सुपरहिट साबित हुई है। 1184 प्लॉटों के लिए इस स्कीम में अब तक 1.75 लाख लोग अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। यह योजना 1 सितम्बर 2023 को शाम 6 बजे तक खुली रहेगी। प्रॉपर्टी के जानकारों का कहना है कि प्लॉटों की स्कीम से यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण को बड़ा आर्थिक लाभ मिलेगा। प्राधिकरण के अफसरों ने अनुमान लगाया है कि स्कीम में घोषित किए गए 1184 भूखंडों का आवंटन हो जाने से प्राधिकरण को 800 करोड़ रुपए तक का लाभ मिल सकता है।
Comments are closed.