Yogi Adityanath के शपथ ग्रहण की तैयारी तेज, BJP विधायक दल की बैठक कल

योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे. 

उत्तर प्रदेश चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल करने के बाद राज्य में अब नई सरकार के गठन की तैयारियां तेज हो गई हैं. सूत्रों के अनुसार बीजेपी विधायक दल की बैठक 24 मार्च को होने वाली है. योगी आदित्यनाथ को इस बैठक में औपचारिक रूप से विधायक दल का नेता चुना जाएगा. उनके नाम पर सभी विधायक सहमति जताएंगे और फिर योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे. 

मिली जानकारी के अनुसार 24 मार्च को शाम 4:00 बजे लोक भवन में रघुवर दास की मौजूदगी में विधानमंडल दल की बैठक होगी. बैठक में योगी आदित्यनाथ को विधानमंडल दल का नेता चुना जाएगा. वहीं डिप्टी सीएम को लेकर भी बैठक में कोई फैसला हो सकता है. इसके बाद लखनऊ में शहीद पथ पर स्थित इकाना स्टेडियम में 25 मार्च को योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण समारोह होगा. जिसकी तैयारियां भी शुरू हो चुकी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों के इस समारोह में शामिल होने की उम्मीद है. आज पार्टी ने सभी विधायकों को लखनऊ बुलाया है. 24 मार्च से राजधानी में शपथ ग्रहण समारोह के लिए कार्यकर्ताओं की जुटान शुरू हो जाएगी.

Comments are closed.