यूपी बोर्ड परीक्षा:गलत सूचना अपलोड करने वाले कॉलेज नहीं बनेंगे केंद्र

अभिषेक ब्याहुत

नोएडा:उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। कॉलेज संचालकों से स्कूलों में जरूरी सुविधाओं पर रिपोर्ट मांगी जा रही हैं। संचालकों को वेबसाइट पर स्कूल की जानकारी अपलोड करनी है। ऐसे में जो स्कूल गलत सूचना देगाए वह केंद्र नहीं बन सकेगा।
शिक्षा विभाग की एक टीम स्कूलों का स्थलीय निरीक्षण करने में भी जुटी है। बीते कुछ वर्षों से ऑनलाइन तरीके से विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया जा रहा है। इसके लिए सूचनाएं विद्यालयों से मांगी जाती है। विद्यालय संचालकों को 20 सितम्बर तक सूचनाओं को बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करना होगा। एपीआई युक्त मोबाइल एप भी विकसित किया गया है। परीक्षा समिति के सदस्य आवंटित किए गए विद्यालय में पहुंचकर प्रधानाचार्य से विद्यालय की यूजर आईडी और पासवर्ड लेकर मोबाइल एप के साथ लर्निंग करेंगे। लोकेशन गलत अपलोड कर दिए जाने डीआईओएस जिम्मेदार होंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि कॉलेज का भौतिक सत्यापन शुरू किया गया है। परीक्षा केंद्र निर्धारण प्रक्रिया में विशेष सख्ती बरती जाएगी।

Comments are closed.