सिर्फ एक फोन और 500 रुपए के लिए मंडोली में युवक की चाकू गोदकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
रिपोर्ट: रवि डालमिया
उत्तर पूर्वी दिल्ली के मंडोली इलाके में हुई 25 वर्षीय युवक की हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में दो नाबालिक समेत तीन लड़कों को पकड़ा है। इनके पास से वारदात में इस्तेमाल खून से सना हुआ चाकू,कपड़ा और लूटा हुआ मोबाइल फोन बरामद की गई है। चौथे आरोपी एक नाबालिक अभी भी फरार है पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
डीसीपी डॉ जॉय टिर्की ने बताया कि 1 सितंबर को एक पीसीआर कॉल सुबह 06:58 बजे पर मंडोली शमशान घाट के पास एक युवक की शव पडे होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने ही थाना हर्ष विहार के पुलिस टीम मौके पर पहुंची एक युवक लहू लुहान हालत में पड़ा है।उसके पेट में चाकू से कई बार किए गए थे। मृतक कि पहचान सलमान 25 वर्ष के रूप में हुई।
मृतक दिल्ली मीत नगर फाटक ज्योति नगर के पास पानी की रेहड़ी चलता था। आरोपी की पहचान अभिषेक ठाकुर 21 वर्ष और दो 17 साल के नाबालिक को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी अभिषेक ठाकुर ने बताया कि वह और उसके 3 नाबालिक दोस्तों ने पीड़िता सलमान को शमशान घाट मंडोली के पास एक सुनसान जगह पर रोक लिया।
Comments are closed.