युद्ध के बीच अब भी 12 हजार भारतीय छात्र कर रहे मेडिकल की पढ़ाइ

अभिषेक ब्याहुत

नोएडा। सूचना का अधिकार अधिनियम (आरटीआई) के माध्यम से पता चला है कि रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अब भी करीब 12 हजार भारतीय छात्र यूक्रेन में रहकर मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं। अगस्त में आए जवाब से पता चला है कि ये छात्र जान हथेली पर रखकर पढ़ाई करने को मजबूर हैं।
शहर के आरटीआई कार्यकर्ता रंजन तोमर ने बताया कि यूक्रेन और रूस में चल रहे युद्ध और वहां पढ़ रहे भारतीयों के लौटने की तस्वीरें आज भी हर किसी के जहन में हैं। फरवरी 2021 में शुरू हुआ युद्ध अब भी चल रहा है। आरटीआई के जवाब में यूक्रेन की राजधानी कीव में भारतीय राजदूत के जनसूचना अधिकारी संजय कुमार देव ने जानकारी दी है कि करीब 12 हजार भारतीय छात्र यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं। यूक्रेनी विश्वविद्यालय से की गई आधी-अधूरी पढ़ाई काम नहीं आ रही थी। देशभर के किसी भी मेडिकल इंस्टीट्यूट या अस्पताल तक में इन छात्रों को ट्रेनिंग करने तक का मौका नहीं मिल रहा था। ऐसे में इन छात्रों ने यूके्रन में रहकर पढ़ाई पूरी करने की ठान ली। ये छात्र बंकर में रहकर सीमित संसाधनों के बीच ही पढ़ाई करने में जुटे हैं।

Comments are closed.