युवती की फर्जी आईडी बनाकर ब्लैकमेल करने वाला आरोपी गिरफ्तार

युवती की फर्जी आईडी बनाकर ब्लैकमेल करने वाला आरोपी गिरफ्तार

अभिषेक ब्याहुत/ अमर सैनी

नोएडा। इंस्टाग्राम पर युवती की फर्जी आईडी बनाकर और फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने के एक आरोपी को थाना फेज 2 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी, युवती व उसके परिजनों को बार-बार व्हाट्सएप मैसेज तथा कॉल कर परेशान कर रहा था।

थाना प्रभारी विंध्यांचल तिवारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर हिंडन नदी पुल के पास से जितेंद्र कुमार पुत्र विजेंद्र कुमार निवासी मोहल्ला जीतपुर थाना मुरादनगर जिला गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ 3 अक्टूबर 2022 को एक युवती ने मुकदमा दर्ज कराया था। युवती ने दर्ज रिपोर्ट में बताया था कि जितेंद्र कुमार ने उसकी फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर व्हाट्सएप के माध्यम से उसे तथा उसकी दो बड़ी बहनों को अश्लील एवं अभद्र मैसेज भेज कर फोटो वायरल करने की धमकी दी। पीडि़ता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ अभद्र मैसेज व ब्लैकमेल करने पर आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। पकड़े गए आरोपी ने बताया कि उसने युवती के फोटो व अन्य डिटेल फेसबुक के माध्यम से ली थी। इन्हीं के आधार पर वह उसे ब्लैकमेल कर रहा था।

Comments are closed.