युवती मेट्रो ट्रेन के आगे कूदी, हाथ कटा
अभिषेक ब्याहुत
नोएडा:थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन पर मंगलवार सुबह एक युवती ने मेट्रो ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या का करने का प्रयास किया। घटना में युवती का एक हाथ कट गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया है।
एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे के आसपास जानकारी मिली एक युवती सिटी सेंटर से दिल्ली जाने वाली लाइन पर मेट्रो के आगे कूद गई है। युवती की पहचान अनीता (19) हुई है। वह सेक्टर 49 बरौला की रहने वाली है। जिस समय वह कूदी उसके पास एक बैग था। इसमें कुछ सामान मिला है। हालांकि उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। युवती के पिता परमानंद प्राइवेट जॉब करते है। परिजनों को जानकारी दे दी गई थी।युवती सिटी सेंटर से दिल्ली जाने वाली लाइन पर कूदी। जानकारी मिलते ही सीआईएसएफ के जवानों ने युवती को ट्रैक से हटाया। लोकल पुलिस को सूचना दी और युवती को जिला अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान ट्रेन से टकराने की वजह से युवती का एक हाथ कट गया। इस दौरान मेट्रो स्टेशन पर हड़कंप मच गया। करीब 10 से 15 मिनट तक मेट्रो सेवा बाधित रही।
Comments are closed.