युवती ने दोस्त पर अश्लील वीडियो बनाने का लगाया आरोप

अभिषेक ब्याहुत
नोएडा:थाना सेक्टर 113 क्षेत्र में रहने वाली युवती ने अपने दोस्त पर अश्लील वीडियो बनाने और अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है। वह अब ब्लैकमेल कर रहा है। युवती ने आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
युवती ने बताया कि रवि कुमार से उसकी कुछ महीने पहले दोस्ती हुई। दोनों के संपर्क बढ़े और दोनों की निकटता बढ़ गई। पीडि़ता का आरोप है कि इसी बीच रवि ने उसकी आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना ली। आरोपी अब फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसको ब्लैकमेल कर रहा है। पीडि़ता के अनुसार वह उसका पीछा करके उसके साथ कई बार अश्लील हरकत कर चुका है। पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।

Comments are closed.